SURAT VIDEO : देखिए GSEB विद्यार्थियों को क्यों लगता है गणित से डर
सूरत. 10वीं पास करने के लिए गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड GSEB (जीएसईबी) के 90 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बेसिक गणित को चुना। सिर्फ 10 प्रतिशत ने ही standard maths स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा देने का तय किया। 16 मार्च को आयोजित हुई स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा में सबसे अधिक 14,538 विद्यार्थियों ने सूरत जिले से परीक्षा दी है। राज्य के अन्य 33 जिले के विद्यार्थी इस आंकड़े के आसपास भी नहीं है। दक्षिण गुजरात के सात जिलों को मिलाकर कुल 24,626 विद्यार्थी स्टैंडर्ड गणित परीक्षा में उपस्थित रहे।