SURAT VIDEO : देखिए नागरिक सुविधा केंद्र कैसे हो रही है नागरिकों को दुविधा
सूरत. नागरिकों की सुविधा के लिए अठवालाइंस में बनाए गए CIVIC CENTER नागरिक सुविधा केंद्र nagriksevakendra.in नागरिकों के लिए असुविधा का केंद्र बना हुआ है। आय से लगाकर अन्य सभी प्रमाण पत्रों के लिए टोकन लेने वाले सिस्टम में अनियमितता नागरिकों को परेशान कर रही है। 2 बजे तक ही टोकन वितरित करने की सूचना के बावजूद 1 बजे टोकन देना बंद करने पर लोग हैरान हैं। वहां तैनात पुलिस के भारी आवाज में टरकाने पर दूर से आए लोग धूप में मायूस होकर सुविधा केंद्र से लौटने पर मजबूर हो रहे हैं।