गुजरात के माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक GSEB स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर अस्थाई शिक्षकों को नियुक्त किया जाता था। इस साल शिक्षा विभाग ने अस्थाई शिक्षकों की जगह ज्ञान सहायक योजना लागू की है। जिसके अंतर्गत 1 नवम्बर से स्कूलों में रिक्त पड़े स्थानों पर ज्ञान सहायकों को नियुक्त किया जाने लगा है। लेकिन कई स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के ज्ञान सहायक नहीं मिल रहे हैं। स्कूल संचालक मंडल का कहना है कि मनपसंद जिले व तहसील में नियुक्ति नहीं मिलने के कारण कई उम्मीदवार स्कूलों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसलिए शिक्षा विभाग से ऐसे स्कूलों में पुन: अस्थाई शिक्षकों को पढ़ाने की अनुमति देने की गुजारिश की है।