नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देश के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम, शोध, शिक्षक प्रशिक्षण, भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ रोजगार क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से PM-USHA scheme पीएम-यूएसएचए योजना को शुरू किया गया है। गुजरात के अन्य चार विश्वविद्यालयों और राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को भी 20 करोड़ का अनुदान दिया गया हैं।
इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने 12,926.10 करोड़ की राशि आवंटित की है। इस योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कुल 78 विश्वविद्यालयों को अनुदान देने की घोषणा की गई है। जिसमें 19 विश्वविद्यालयों को 100 करोड़ और बाकी के 57 को 20 करोड़ अनुदान दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी 78 विश्वविद्यालयों के नाम की सूची जारी की है।