7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO : वीएनएसजीयू को मिला 100 करोड़ का अनुदान

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय ने प्रधान मंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) PM-USHA scheme की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का अनुदान मिला है। साथ ही राजकोट स्थित सौराष्ट्र विश्वविद्यालय को भी 100 करोड़ का अनुदान दिया गया है।

Google source verification

नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देश के विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम, शोध, शिक्षक प्रशिक्षण, भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ रोजगार क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से PM-USHA scheme पीएम-यूएसएचए योजना को शुरू किया गया है। गुजरात के अन्य चार विश्वविद्यालयों और राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों को भी 20 करोड़ का अनुदान दिया गया हैं।
इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने 12,926.10 करोड़ की राशि आवंटित की है। इस योजना के तहत देश के विभिन्न राज्यों में स्थित कुल 78 विश्वविद्यालयों को अनुदान देने की घोषणा की गई है। जिसमें 19 विश्वविद्यालयों को 100 करोड़ और बाकी के 57 को 20 करोड़ अनुदान दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी 78 विश्वविद्यालयों के नाम की सूची जारी की है।