सूरत. जनता की सुविधा के साथ ही मनपा को आय हो सके, इस उद्देश्य के साथ बनाए गए भाठेना कम्युनिटी हॉल पर पिछले कुछ सालों से पुलिस का कब्जा है। जिससे इस हॉल का उपयोग जनता नहीं कर पा रही है और मनपा को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। गुरुवार को यह मुद्दा उठाते हुए पूर्व पार्षद असलम साइकलवाला ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर पुलिस का कब्जा खाली कराने की मांग की है।
साइकलवाला ने बताया कि मनपा की ओर से वर्ष 2017-18 में लिंबायत जोन में कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया गया था। हॉल शुरू होने के साथ ही यहां पर सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रम होने लगे थे, जिससे मनपा को भी अच्छी आय हो रही थी। इस बीच कोरोना महामारी के बाद से हॉल पुलिस को दिया गया था। उस दिन से लेकर अब तक हॉल पर पुलिस का कब्जा है। जिससे हॉल का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया है, वह पूरा नहीं हो रहा। मनपा का हॉल होने के बावजूद लोगों को अपने कार्यक्रमों के लिए अधिक रुपए चुका कर निजी हॉल किराए पर लेने पड़ रहे हैं। साइकलवाला ने गुरुवार को मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि भाठेना कम्युनिटी हॉल से पुलिस का कब्जा हटाया जाए और पुन: इसे जनता के लिए उपलब्ध करवाया जाए।