सूरत. इन दिनों घर से बाहर निकले लोग जब सूर्यदेव के प्रखर ताप से झुलस रहे हैं, बच्चों पर जलक्रीडा का जुनून तारी है। बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे जब भीषण गर्मी से लोग त्रस्त थे, शहर के भटार क्षेत्र से गुजर रही पनास नहर बच्चों के खेल की पसंदीदा जगह बनी हुई थी। भरी दुपहरी बच्चे नहर में कूदकर तैराकी का लुत्फ उठा रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार भी साउथ वेस्ट दिशा में सात किमी प्रतिघंटा रही।