सूरत. मासिक धर्म से गुजर रही महिलाओं में माहवारी को लेकर कई भ्रांतियां हैं। इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए सूरत समेत दुनियाभर के चुनीदा शहरों में मासिक महोत्सव अभियान शुरू किया गया है। अमी याग्निक ने बताया कि 28 मई तक अलग-अलग जगहों पर होने वाले आयोजनाें में नाटकों और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से इन भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।