सूरत. मतदाताओं में जागृति लाने के लिए सौ कलाकारों ने डेढ़ सौ फीट लंबी दीवार को चुनाव क रंग में रंग दिया। शहर के चित्रकारों ने अग्रवाल विकास ट्रस्ट युवा शाखा की पहल पर न्यू सिटीलाइट रोड पर अणुव्रत द्वार के पास की दीवार पर मतदाता जागृति के रंग भरे। युवा शाखा ने ‘वोट करेगा युवा मतदाता’ जागृति अभियान के तहत यह आयोजन किया था। युवा शाखा अध्यक्ष राहुल अग्रवाल ने बताया कि वोट करेगा युवा मतदाता जागृति अभियान सूरत समेत देशभर में चलाया जा रहा है। गुजरात में पांच हजार युवाओं को अभियान से जोड़ा गया है।
———–