CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फिर सुविधाओं के अभाव का वीडियो सामने आया है। गर्भवती महिला को कांवड़ पर बैठाकर परिजनों 2 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। इस बीच महिला ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, मां-बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। मामला लुण्ड्रा ब्लॉक के रवई जटासेमर गांव का है।
बता दें कि गांव में सड़क, पुल और पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण यह दर्दनाक स्थिति पैदा हुई। महिला को अस्पताल तक पहुंचाने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। यह कोई पहली घटना नहीं है, सरगुजा क्षेत्र से इस प्रकार की कई तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जो सरकार के विकास कार्यों पर सवाल खड़े करती हैं।