Allu Arjun: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गयी है।
इसी बीच अल्लू अर्जुन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने फैंस के लिए आर्मी शब्द का इस्तेमाल किया है। जिस शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है उसका कहना है कि फैंस के लिए सेना शब्द का इस्तेमाल करना अपमानजनक है क्योंकि यह शब्द राष्ट्र की सेवा करने वाले सशस्त्र बलों से जुड़ा है।
अल्लू अर्जुन ने मुंबई प्रेस मीट में कहा, “मेरे फैंस नहीं हैं, मेरी आर्मी है। मैं अपने फैंस को बहुत प्यार करता हूँ,. वो मेरे परिवार जैसे हैं। वो मेरे साथ खड़े रहते हैं, मेरा जश्न मनाते हैं। वो मेरे लिए आर्मी की तरह खड़े रहते हैं। मैं आप सबको बहुत प्यार करता हूं। मैं आप सब को गर्व महसूस करवाउंगा। अगर ये फिल्म हिट साबित होती है तो मैं इस फिल्म को अपने फैंस को समर्पित करूंगा।”
यह भी पढ़ें: Rekha का वीडियो आया सामने, KBC शो को लेकर की बात, बोलीं- मुझसे पूछिए ना…