‘घुंघट गज का’ (Ghunghat Gaj Ka) हरियाणवी गाने का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इस गाने को विवेक शर्मा (Vivek Sharma) और अंजली राघव (Anjali Raghav) पर फिल्माया गया है। इस गाने को विवेक शर्मा और अन्नू कदयान (Anu Kadyan) ने साथ में गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर भी गाने को काफी अच्छे व्यूज मिल रह हैं।