25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

काबरा गांव में खनन कार्य पर लगाया प्रतिबंध

अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षणजांच के बाद ही होगी शुरूटोंक. काबरा गांव में नियमों की अनदेखी से चल रहे खनन कार्य पर खनिज विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह खान कई सालों से चल रही थी। नियमों से कार्य किया जाता तो शनिवार को दो मजदूरों की मौत नहीं होती।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 18, 2023

काबरा गांव में खनन कार्य पर लगाया प्रतिबंध
अधिकारियों ने किया मौका निरीक्षण
जांच के बाद ही होगी शुरू
टोंक. काबरा गांव में नियमों की अनदेखी से चल रहे खनन कार्य पर खनिज विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। यह खान कई सालों से चल रही थी। नियमों से कार्य किया जाता तो शनिवार को दो मजदूरों की मौत नहीं होती।

राजस्थान पत्रिका के 18 जून के अंक में नियम दरकिनार: खदान ढहने से दो की मौत शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद उक्त खान को बंद कर दिया गया। अब खान सुरक्षा महानिदेशालय अजमेर की ओर से इसकी जांच की जाएगी। सभी तरह के नियमों की पालना किए जाने पर ही खान को शुरू करने की स्वीकृति जारी की जाएगी।


गौरतलब है कि मेहंदवास थाना क्षेत्र के काबरा गांव में शनिवार को खान ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। खनिज विभाग के अभियंता के बाद रविवार को पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद और मेहंदवास थाना प्रभारी उदयवीरसिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।


इस दौरान उन्होंने खान प्रबंधन को निर्देश दिए कि खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर से परमिशन के बिना खनन काम नहीं करें। साथ ही खनिज विभाग ने खान में खनन कार्य पर प्रतिबंध लगाया है। खनिज विभाग के मुताबिक काबरा गांव में फेल्सपार, क्वाट्र्स की करीब 30 साल पुरानी खान है।


पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जमा पानी का रिसाव होने पत्थर खिसक गया था और खान का एक हिस्सा नीचे काम कर रहे 2 मजदूर पर गिर गया था। हादसे में लवादर निवासी शेरू खान पुत्र वली मोहम्मद और दलपुरा भीलवाडा निवासी देवलाल पुत्र प्रभु गुर्जर की मौत हो गई थी।