6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बजट घोषणाओं पर की समीक्षा, टोंक में प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाएं।

Google source verification

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाएं।

सहकारिता विभाग की रजिस्ट्रार एवं जिले की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह ने शनिवार को भारत निर्माण सेवा केंद्र (डीओआईटी) में जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उपखंड अधिकारी भी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।

प्रस्ताव अविलंब तैयार करे

प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब तैयार कर लिए जाएं और इसके लिए जिला कलक्टर एवं उच्च स्तर से समन्वय रखा जाएं। घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में अधिकारी गंभीरता बरते। प्रभारी सचिव ने जिले से संबंधित सभी बजट घोषणाओं की एक-एक कर समीक्षा की और अब तक की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि उच्च स्तर पर इनकी नियमित समीक्षा होगी।

इन घोषणाओं पर हुई चर्चा

प्रभारी सचिव ने देवली, मालपुरा व अलीगढ़ शहरी पेयजल योजनाओं में उच्च जलाशय पाइप लाईन संबंधी कार्य, पीपलू में कृषि मंडी की स्थापना, देवली-उनियारा में विभिन्न सडक़ों के कार्य, बनास नदी पर डोडवाडी से बोरदा सडक मय काजवे का निर्माण, निवाई में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण, देवली, मालपुरा, निवाई में सीएचसी को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, डिग्गी को तहसील एवं नगर पालिका के गठन सहित प्रत्येक बजट घोषणा के मध्यनजर संबंधित विभाग की ओर से अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना और कहा कि जिला स्तर पर भी इनकी नियमित समीक्षा की जाएं। प्रत्येक विभाग को समयबद्ध सीमा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार

जिला कलक्टर डॉण् सौम्या झा ने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। जिला कलक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेसिंग से जुडे उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि चिन्हिकरण का कार्य संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों से समन्वय बनाकर करें।

ये रहे मौजूद

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेश चौधरी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एचएल मीणा, कृषि उपज मंडी के सचिव रतिराम गुर्जर, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।