सावई माधोपुर रोड स्थित शहर के बृज विहार कॉलोनी निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को निरंकारी बाल समागम का आयोजन हुआ
सावई माधोपुर रोड स्थित शहर के बृज विहार कॉलोनी निरंकारी सत्संग भवन पर रविवार को निरंकारी बाल समागम का आयोजन ग्वालियर के जोनल इंचार्ज संत राधेश्याम के सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें टोंक, कोटा, बूंदी, झालावाड़, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी आदि जिलों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया। भक्ति और संस्कृति से भरपूर इस कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
समागम में अलग-अलग जिलों से आए बच्चों ने हिंदी, सिंधी, इंग्लिश, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी भाषा में अपने विचार, गीत, कविता, शिक्षाप्रद नाट्य रूपांतरण सहित आदि एकल व समूह रूप में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। समागम में निवाई से लायरा, सवाई माधोपुर से राजकुमार, गंगापुर से सुहानी, अवनीश, विधि, देवली, टोंक, मालपुरा, कोटा, बूंदी से आए बच्चों ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम अच्छे आचरण व व्यवहार से शांति स्थापित करने का संदेश दिया।
बाल समागम में कवि दरबार का भी आयोजन हुआ। जिसमें टोंक से मोनिका, इशिका, आयुषी , देवली से दृष्टि, गंगापुर सिटी से विशाल, सवाई माधोपुर से कृष्णा ने अलग अलग टॉपिक मिलवर्तन, सहनशीलता, मानवता, समदृष्टि पर अपनी-अपनी कविता प्रस्तुत की। संत ने अपने विचारों में कहा कि बचपन से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है।
बच्चे हम से ही सीखते है इसलिए हमारा आचरण, व्यवहार अच्छा होना जरूरी है। इसलिए बचपन से ही बच्चों के भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक विकास जरूरी है ताकि बच्चें कभी भी गलत दिशा में नही जाए।
कोटा के जोनल इंचार्ज संत बृजराज ने सभी बच्चों को सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी। टोंक से रमेश राजोरा ने आए हुए सभी संतों का आभार व्यक्त किया।