15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

सफाईकर्मी ने नाश्ते के बिल पास करने की एवज में मांगी रिश्वत, धरा गया

उनियारा नगर पालिका का सफाई कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार4000 रुपए लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तारटोंक. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने शनिवार को नगर पालिका उनियारा के सफाई कर्मचारी को नाश्ते के टेंडर के बिल पास करने की एवज में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कर्मचारी को टोंक रोड पर उनियारा के निकट उसके खुद के होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

May 27, 2023

सफाईकर्मी ने नाश्ते के बिल पास करने की एवज में मांगी रिश्वत, धरा गया
उनियारा नगर पालिका का सफाई कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
4000 रुपए लेते हुए एसीबी ने किया गिरफ्तार
टोंक. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने शनिवार को नगर पालिका उनियारा के सफाई कर्मचारी को नाश्ते के टेंडर के बिल पास करने की एवज में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कर्मचारी को टोंक रोड पर उनियारा के निकट उसके खुद के होटल के बाहर से गिरफ्तार किया है।


साथ ही राशि भी जब्त की है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सफाई कर्मचारी लाखन पुत्र हरिओम नरवाल निवासी उनियारा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि उनियारा नगर पालिका ने 26 जनवरी एवं अन्य सामान जिसमें मिठाई एवं नाश्ते के वितरण के लिए उनियारा की फर्म एमके एंटरप्राइजेज को टेंडर जारी किया था।


इसमें मिठाई एवं अन्य सामान नगरपालिका में उपलब्ध करवाने थे। इसमें उसकी बिल की राशि 80 हजार के लगभग नगर पालिका में कई महीनों से बाकी चल रही थी। परिवादी महेंद्र पुत्र बाबूलाल मेरोठा निवासी उनियारा का रहने वाला है, जो कई बार नगरपालिका में आए दिन बिल को पास कराने के लिए चक्कर काट रहा था।


बिल की राशि को पास करने की एवज में उससे नगरपालिका के एक कर्मचारी ने कुछ रिश्वत की मांग की। लेकिन उसने सफाई कर्मचारी लाखन पुत्र हरिओम नरवाल को 5000 रुपए देने की बात कही। इस पर महेंद्र ने लाखन से संपर्क कर बिल की राशि की एवज में 4000 रुपए लाखन को देने की बात कही। इसी बीच एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।