6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

No video available

बोसरिया पंचायत के हुकमपुरा के हालात, स्कूल बना तालाब, विद्यार्थियों की हुई छुट्टी

पलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक के अधीन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी कीचडयुक्त पानी भरा हुआ है। बारिश के समय में बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों $को मजबूरन कीचड़ युक्त पानी में होकर ही गुजरना पड़ता है।

Google source verification

पलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक के अधीन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी कीचडयुक्त पानी भरा हुआ है। बारिश के समय में बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को मजबूरन कीचड़ युक्त पानी में होकर ही गुजरना पड़ता है।

क्षेत्र के बोसरिया पंचायत के हुकमपुरा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर पानी से लबालब भरा हुआ है। स्कूल परिसर के चारों ओर पानी ही पानी है। ऐसे में यह तालाब नजर आने लगा है। बारिश के मौसम में स्कूल परिसर के अंदर जलभराव की समस्याएं बनी रहती है। परिसर में जलभराव के चलते स्कूल में शिक्षण कार्य में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर में 2-3 फीट पानी भरे रहने के कारण बच्चों की छुट्टी करनी पड़ रही है।

पानी के बीच से गुजरना मजबूरी

पलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक के अधीन प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी कीचडयुक्त पानी भरा हुआ है। बारिश के समय में बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों $को मजबूरन कीचड़ युक्त पानी में होकर ही गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों व अभिभावकों ने बताया की स्कूल के परिसर में करीब एक डेढ़ फीट तक कीचड़ युक्त पानी का आलम मचा रहने से कीड़े मकोड़े पनपने व मच्छरों का प्रकोप बना रहता है।

स्कूल परिसर रोड से नीचे होने के कारण बारिश के समय में अधिक बरसात होने पर गांव का सारा पानी दोनों भवनों के स्कूल परिसर में भर जाता है। बरसात के पानी की स्थाई निकासी नहीं होने से कीचड़ युक्त पानी स्कूल परिसर में ही जमा रहता है।

नहीं हुआ स्थायी समाधान

ग्रामीणों व स्कूल प्रशासन का कहना है की स्कूल परिसर में जल भराव की समस्या हर साल रहती है। लेकिन ग्राम पंचायत व उच्च प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है। इसके बारे में ग्रामीण कई बार ग्राम पंचायत व उच्चाधिकारियों $को अवगत करवा चुके हैं। समस्याएं जस की तस बनी हुई है।

हुकमपुरा गांव व पलाई के प्राइमेरी स्कूल परिसर में पानी भरा है तो उसका अतिशीघ्र ही मौका दिखवाकर पानी की निकासी करवाई जाएगी।
सविता ङ्क्षसह राठौड़, विकास अधिकारी उनियारा