25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

बीसलपुर बांध से आजाद होने को बनास बेताब

बीसलपुर बांध मेंं बढ़ी पानी की आवक, 313.85 आरएल मीटर हुआ गेज

Google source verification


राजमहल. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया के साथ ही निकटवर्ती जलभराव क्षेत्र में अलसुबह से एक बार फिर तेज बारिश का दौर चलने के कारण बांध में पानी की आवक तेज होने की संभावना बढ गई है।
बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ जिलों में हुई बारिश के कारण सोमवार को जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज फिर से सात मीटर पर चल पड़ा है, जिसको लेकर बांध में पानी की आवक बढऩे की संभावना तेज हो गई है।
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के जैतपुरा बांध के दो गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी, जो पानी बीसलपुर बांध में आता है। हालांकि उक्त दोनों गेट दोपहर बाद वापस बंद कर दिए गए। कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज शनिवार सुबह 6 बजे तक 312.84 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 21.679 टीएमसी का जलभराव हो गया। वहीं शाम 4 बजे तक 4 सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज रविवार सुबह 8 बजे तक 312.92 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 22.062 टीएमसी का जलभराव था, जो तीन सेमी की बढ़ोतरी के साथ शाम 6 बजे तक बांध का गेज 312.95 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 22.206 टीएमसी का जलभराव हो गया था। वहीं सोमवार सुबह 6 बजे तक पांच सेमी की बढ़ोतरी के साथ गेज 313 आर एल मीटर दर्ज किया गया था, जिसमें 22.445 टीएमसी का जलभराव हो गया। वहीं शाम आठ बजे बढ़ोतरी के साथ गेज 313.22 आर एल मीटर दर्ज किया गया है, जिसमें 23. 526 टीएमसी का जलभराव है। मंगलवार दोपहर बारह बजे बांध का गेज 313.85 आरएल मीटर हो गया, जिसमें 27.253 टीएमसी पानी का भराव हो गया।