6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

4 इंच बारिश से पुलिया, रपट, नाले, एनिकट उफान पर, जान जोखिम में डालकर रास्ता कर रहे है पार

जिलेभर में बुधवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरुवार दिनभर जारी रहा। इससे गर्मी का पारा कम हो गया। जिले में सर्वाधिक बरसात निवाई और उसके बाद पीपलू व मालपुरा क्षेत्र में दर्ज की गई। हालांकि बरसात जिलेभर में हुई। इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए।

Google source verification

Tonk news: जिलेभर में बुधवार रात से शुरू हुआ बरसात का दौर गुरुवार दिनभर जारी रहा। इससे गर्मी का पारा कम हो गया। जिले में सर्वाधिक बरसात निवाई और उसके बाद पीपलू व मालपुरा क्षेत्र में दर्ज की गई। हालांकि बरसात जिलेभर में हुई। इससे किसानों के चेहरे भी खिल गए।

पीपलू. कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक करीब 4 इंच बारिश से पुलिया, रपट, नाले, एनिकट उफान पर आ गए। वहीं गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर लगातार जारी रहा। नाथड़ी, काशीपुरा, देवपुरा, नयागांव, संदेड़ा, बलखंडिया सहित कई रपट, पुलियाओं के ऊपर से तेज बहाव से पानी चलने से आवागमन प्रभावित हुआ। नाथड़ी रपट पर लोग जान जोखिम में डालकर पार करते नजर आए।

कलक्टर ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने गुरुवार को नाथड़ी, काशीपुरा रपट का दौरा करते हुए पीपलू तहसीलदार व पुलिस को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने काशीपुरा सहित कई जलभराव वाले इलाकों में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या जानी। साथ ही पानी निकासी को लेकर पीपलू तहसीलदार इन्द्रजीतङ्क्षसह चौहान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आवश्यक आदेश जारी किए

पीपलू उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने सहोदरा (हुण्डिल) बांध में अधिक जलभराव के चलते नानेर से जवाली, ढूढिया से देवरी, ढूढिया से कुरेड़ा, झिराना से पासरोटिया, पीपलू से काशीपुरा, पीपलू से नाथड़ी, देवपुरा रपट पर पानी की आवक बढऩे से जनहानि एवं पशुहानि होने की संभावना को देखते हुए अति आवश्यक आदेश जारी किए।

बोरखंडीकलां बांध टूटा
उपखंड क्षेत्र बोरखंडीकला के बांध में अत्यधिक पानी की आवक के चलते टूट गया जिससे बांध में भरा हुआ पानी व्यर्थ बहकर चला गया। सरपंच रामलाल मीणा ने बताया कि गत दिनों हुई तेज बारिश के चलते भी बांध टूट गया था। जल संसाधन विभाग ने उसकी मरमत करवाई थी लेकिन गुरुवार को फिर से बांध टूट गया और पानी व्यर्थ बह गया।

स्कूल में भरे पानी की कराई निकासी

निवाई. गांव झिलाय में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तेज बारिश से पानी भर गया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया और तहसीलदार नरेश गुर्जर मौके पर पहुंचे और सीसी रोड कटवा कर पानी की निकासी करवाई तथा ग्राम विकास अधिकारी को नाले पर बड़ा पाइप रखवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार झिलाय के सूखे पड़े बडा तालाब में तेज बारिश हुई। पानी की आवक से तालाब करीब आधा भर गया। अभी भी पानी की आवक जारी हैं। झिलाय के आसपास क्षेत्र के जलाशयों लगातार पानी आवक होने से किसानों के चेहरे खिल उठे।

मालपुरा के बांधों में पानी की आवक जारी
बरसात के चलते क्षेत्र के बांधों में पानी की आवक जारी है। दो बांधों पर चादर चल रही है। चांदसेन ग्राम में सुबह 8 बजे तक 122 एमएम व मालपुरा में 77 एमएम बरसात दर्ज की गई। क्षेत्र में रात्रि को लगभग 11 बजे बाद से शुरू हुई बरसात से महावीर मार्ग, बस स्टैंड, दूदू रोड ,शास्त्री नगर, हाउङ्क्षसग बोर्ड, केशव नगर एवं न्यायालय परिसर में जल भराव हो गया जिससे आवाजाही में परेशानी हुई। शहर के बंब तालाब पर चादर चल गई।

चांदसेन बांध की चादर चली

जल संसाधन विभाग मालपुरा के कनिष्ठ अभियंता जयदेव ङ्क्षसह सौलंकी ने बताया कि सवेरे 30 फीट भराव के क्षमता वाले टोरड़ी सागर बांध में 24 फीट 11 इंच, 20 फीट भराव के भैरू सागर चांदसेन बांध में पानी की आवक के साथ ही चादर चली। इसके अलावा 15.5 फीट भराव के रामसागर लाम्बाहरिङ्क्षसह में 10 फुट 1 इंच, 10 फीट भराव के हालोलाव कलमंडा बांध में 10 फीट जिसमें 3 इंच चादर चली , 11 फीट भराव के रामसागर गनवर में 6 फीट 4 इंच, 15 फीट भराव के किरावल सागर में 3 फीट 10 इंच, 8 फीट भराव के भावलपुर केरवलिया में 8 फीट पानी की आवक हुई ।