मेरा इस्तीफा सीएम को दे दो, अगर जिला बना दे तो मैं तैयार-विधायक चौधरी
अब गांवों भी किया जाएगा बंद
जिला बनाने की मांग को लेकर महारैली निकाली
टोंक. मालपुरा शहर में बुधवार को मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ कोर कमेटी के आव्हान पर आंदोलन के तहत हजारों की संख्या में लोगों ने महारैली निकालकर एक घंटे तक सडक़ पर बैठकर सांकेतिक धरना दिया। वहीं पूर्व विधायक अनशन पर बैठे। दूसरे दिन भी मालपुरा कस्बा बंद रहा। विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा की मुख्यमंत्री मेरा इस्तीफा देने से जिला बनाते हैं तो विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।
जिला बनाओ कोर कमेटी के आव्हान पर आयोजित महारैली व सांकेतिक धरना व प्रदर्शन आयोजित किया गया। गांधी पार्क से विशाल महारैली का शुभारम्भ किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में मौजूद महिला व पुरुषों ने तख्तियां लेकर व जिला बनाओ के नारे लगाते हुए मुख्य बाजारों से होते हुए व्यास सर्कल पर पहुंचा।
जहां पर जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर एक घंटे तक बैठकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व विधायक रणवीर पहलवान, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास चौधरी सहित आप पार्टी के सहित जिला बनाओ कोर कमेटी के सदस्य, राजनीति दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान एक घंटे तक लोगों ने व्यास सर्कल पर नारेबाजी की। प्रशासन की ओर से मार्ग का यातायात डायवर्ट किया गया।
जिला बनाओ कोर कमेटी के सदस्यों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को 9 दिन से व्यास सर्कल पर अनशन पर बैठे स्वप्निल गुर्जर, कमलेश सैनी व प्रधान जाट से ज्ञापन दिलवाया। ज्ञापन में बताया कि मालपुरा की भौगोलिक दृष्टि को बताते हुए 1947 की नगर पालिका, 1935 में हवाई पट्टी, अंग्रेजों के जमाने के समय से चल रहे न्यायालय परिसर व एसडीएम कार्यालय, एएसपी कार्यालय सभी विभागों के कार्यालय आदि कई बिंदुओं पर जिला बनने में सक्षम है।
मालपुरा उपखण्ड जो टोंक जिले का सबसे बड़ा उपखण्ड है। मालपुरा में मुन्सिफ कोर्ट, व उपखण्ड अधिकारी का कोर्ट आजादी के पहले से ही स्थित है और इनके क्षेत्राधिकार फागी, फुलेरा, सांभर, दूनी, दूदू, मौजमाबाद आदि था व यहां पर कमिश्नरी थी जिसका क्षेत्राधिकार टोंक तक था। मालपुरा में एडीजे कोर्ट भी स्थित है व एडीएम कोर्ट भी खोली जा रही है। मालपुरा में केन्द्रीय भेड़ व ऊन अनुसंधान संस्थान भी स्थित है व धार्मिक दृष्टि से श्री कल्याण महाराज का मंदिर, श्रीजैन श्वेतांबर दादाबाड़ी है।
मालपुरा उपखंड आसपास सभी क्षेत्रों में बड़ा उपखंड है। व्यास सर्कल पर अनशन पर बैठे स्वप्निल गुर्जर, कमलेश सैनी व प्रधान जाट का आज 9 वां दिन है। उन्होंने आज से मौन धारण कर लिया है। कोर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि जल्द ही सरकार अगर जिला बनाने की मांग को नहीं सुनती है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का आव्हान किया जाएगा और 15 से 20 हजार लोगों को एकत्रित करके चक्का जाम किया जाएगा। महारैली को लेकर प्रशासन व पुलिस ने अलग से जाप्ता बुलाकर विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए और ड्रोन कैमरे के माध्यम से नजऱ रखी गई।
पूर्व विधायक ने अनशन शुरू किया
इसके बाद पूर्व विधायक रणवीर पहलवान ने अपना अनशन शुरू किया और कहा कि क्षेत्र की जनता से वोट लिया है उस वोट का कर्ज उतारने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठा रहूंगा। संकट के समय में सभी जनप्रतिनिधियों और चुनाव लडऩे वाले नेताओं को भी अनशन पर बैठना चाहिए। आप पार्टी के गिरिराज सिंह खगंारोत भी धरने पर बैठ गए।
इस्तीफा ले जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दे देवें
विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि अगर मालपुरा जिला बनता है और भाजपा से विधायक होना अगर रोड़ा है तो कांग्रेस और कोर कमेटी के सदस्य मेरा इस्तीफा ले जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दे देवें।
क्षेत्र की जनता के लिए हर प्रकार से कुर्बान होने के तैयार हूं। मैंने जिले की मांग इसलिए नहीं कि गई कि 5 साल के बजट में कई मांगे मुख्यमंत्री व मंत्रियों के समक्ष रखी। लेकिन एक भी घोषणा नहीं की गई। अगर मेरे इस्तीफे से जिला बनता है जो इस्तीफा देने के तैयार हूं।