26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: प्राचीन हाडीरानी कुण्ड रंगीन रोशनी व दीपो से हुआ रोशन

तीन दिवसीय टोंक बनास महोत्सव के बीच आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संस्कृति के बिखरते रंगों के बीच रंगीन विद्युत रोशनी व दीपकों से रोशन हुआ। हाड़ीरानी कुण्ड व पार्क परिसर में इसे देखने के लिए शहरवासी उमड़े।  

Google source verification

टोडारायसिंह . तीन दिवसीय टोंक बनास महोत्सव के बीच देर शाम आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक संस्कृति के बिखरते रंगों के बीच रंगीन विद्युत रोशनी व दीपकों से रोशन हुआ। हाड़ीरानी कुण्ड व पार्क परिसर में इसे देखने के लिए शहरवासी उमड़े। रंगीन विद्युत रोशनी से सजे प्राचीन हाडीरानी कुण्ड परिसर में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, उपखण्ड अधिकारी रूबी अंसार, पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मुधुसुदन ङ्क्षसह ने दीप प्रज्वलित कर दीपदान महोत्सव की शुरुआत की।

इसके बाद तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा, सीबीईओ ओमप्रकाश चौपड़ा, देवली पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा, नोडल प्रभारी अशोक चोपड़ा, पुरातत्व विभाग जयपुर मण्डल से उपअधीक्षण पुरातत्वविद् मनोज कुमार, वरिष्ठ कन्हैयालाल सैनी व लहरीराम मीणा, थाना प्रभारी दातार ङ्क्षसह, ब्लॉक अध्यक्ष रामप्रसाद साहू, डीआर भरतराज समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्कूली छात्राओं ने दीपदान कर हाड़ी रानी कुण्ड परिसर की सीढिय़ों व दीवारों को हजारों दीपको से रोशन किया।