Tonk news– नगरफोर्ट में 11 घंटे झमाझम बारिश से तीर्थ स्थल लघु पुष्कर मांडकला सरोवर लबालब भरने से सरोवर की पाल टूट गई। सूचना पर प्रशासन पहुंचा और मिट्टी के कट्टे लगाकर रोकने का प्रयास किया।
तहसील मुख्यालय सहित क्षेत्र में रविवार देर रात्रि से सोमवार सुबह तक जमकर बादल बरसे। लोग सोकर उठे तो कस्बे के कई क्षेत्र जलमग्न थे। लोगों ने ग्राम पंचायत कर्मचारियों को जलभराव के हालात से अवगत कराया। सूचना पर जलभराव के हालत से निपटने के लिए पंचायत प्रशासन जलभराव कॉलोनियों में पहुंचे और जेसीबी मशीन से पानी की निकासी करवाई।
तालाब की चादर करीब तीन फीट चलने से राजा मुचकण्देश्वर पुलिया टोंक-नैनवा सडक़ मार्ग पर चार फीट पानी आने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं कस्बे के अस्पताल परिसर में करीब दो फीट पानी भरा हुआ है, जिससे मरीजों और स्टाफ को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सरोवर की पाल टूटी
तहसील मुख्यालय पर स्थित तीर्थ स्थल लघु पुष्कर मांडकला सरोवर लबालब भरने से सरोवर की पाल टूट गई। सूचना पर प्रशासन पहुंचा और मिट्टी के कट्टे लगाकर रोकने का प्रयास किया। नगरफोर्ट- नैनवा मार्ग पर राजा मुचकण्देश्वर महादेव पुलिया पर नैनवा की ओर से आ रहे दूध का टैंकर पुलिया बीच आकर पलटी खा गया वो तो गनीमत रही कोई हानि नही हुई व ड्राइवर-खलासी सुरक्षित बाहर निकले ।