प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं-घनश्याम
पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई
वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया
टोंक. जिलेभर में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इसके तहत वन विभाग व शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी की उपस्थिति में जागरूकता रैली निकाली गई।
उप वन संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं पॉलिथीन उन्मूलन पर उपस्थित आमजन व छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। इस दौरान रेंजर विक्रम शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान उप वन संरक्षक घनश्याम गुप्ता ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं।
साक्षरता एवं सतत शिक्षा निदेशालय एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द कौली के निर्देशन में जिला स्तरीय पर्यावरण दिवस ग्राम पंचायत ताखोली के रा.उ.मा.वि. परिसर में सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. रामनिवास धायल, विकास अधिकारी रामावतार यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता, प्राचार्य सैय्यद मारूफ हुसैन, ब्लॉक समन्वयक साक्षरता अब्दुल रशीद नकवी, सरपंच ताखोली जमना देवी ने पौधा रोपण किया।
सहायक परियोजना अधिकारी डॉ. रामनिवास धायल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी बृजेश चौधरी ने सभी से आवाह्न किया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पौधे वर्ष पर्यन्त लगाने चाहिए। डॉ. धायल ने बताया कि जिले के सभी 7 ब्लॉकों में ब्लॉक समन्वयक के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
जिला प्रमुख सरोज बंसल के राजकीय आवास पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया। जिला प्रमुख ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल, जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, महामंत्री महिला मोर्चा टोंक अंजलि गुप्ता आदि उपस्थित थे।
भरनी के रानीपुरा उर्फ नया गांव में तालाब किनारे स्थित बालाजी मंदिर परिसर में कल्प वृक्ष का पौधा लगाया गया। अध्यापक राम बाबू शर्मा ने कहा कि प्रकृति के घटकों को बचाने के लिए वृक्षारोपण अधिक महत्वपूर्ण है। रामजी लाल यादव, राम पाल यादव, कन्हैया, सिया शर्मा मौजूद थे। राउमा विद्यालय बीजवाड में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच भंवर लाल कुमावत ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।