अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
टोंक. पुरानी टोंक थाना पुलिस ने खिडक़ी दरवाजा क्षेत्र स्थित एक मकान से अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खिडक़ी दरवाजा निवासी शानू पुत्र अंसार अहमद है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता व पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के निर्देशन में थाना प्रभारी ओमप्रकाश की टीम ने की। सूचना मिली थी कि एक मकान में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है।
पुलिस मकान में पहुंची तो उन्हें वहां 80 नोन इलेक्ट्रोनिक डेटोनेटर, 14 सेफ्टी प्यूज के एक-एक मीटर के टुकड़े, 10 जिलेटिन छड़ें तथा 3 किलो 300 ग्राम अमोनिया नाईटे्रट मिला, जिन्हें जब्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।