राजमहल. जयपुर विद्युत वितरण निगम देवली के अंतर्गत आने वाले गांवड़ी गांव के 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन पर मंगलवार देर रात चोरों ने संवेदक कर्मी के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया तथा परिसर में रखे ट्रांसफार्मर से उपकरण चुरा कर ले गए। संवेदक कर्मी पोखर मल गुर्जर ने देवली थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार रात को ग्रिड स्टेशन परिसर में सोया हुआ था, तभी रात 12 बजे करीब आधा दर्जन आरोपी गेट से अंदर घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान चोरों ने कार्मिक के टॉवल से उसके हाथ-पैर बांध दिए, वहीं अंदर रखे 25 केवी ट्रांसफार्मर को तोडकऱ कॉपर, ऑयल आदि चुरा कर ले गए। इसी के साथ ग्रिड के सामानों पर भी तोडफ़ोड़ कर गए ,जिससे दर्जनभर से अधिक गांव की बिजली दोपहर तक बंद रही। पीडि़त की ओर से अलसुबह घटना की जानकारी देवली के सहायक अभियंता को दी गई।
सरिये के सहारे पहरेदारी-
पीडि़त कार्मिक ने बताया कि चोरों उसके हाथ पैर बांध दिए, वहीं बाद में एक साथी को उसके पास छोडकऱ सरिये के सहारे देर रात 12 बजे से लेकर अलसुबह 3 बजे तक निगरानी में रहा। वहीं अन्य आरोपी ग्रिड में चोरी की घटना को अंजाम देते रहे। आरोपी संवेदक कर्मी की जेब में रखे करीब 4600 रुपए व मोबाइल छीनकर ले गए। चोरों के जाने बाद संवेदक कर्मी ने मशक्कत कर बंधन से मुक्त होकर ग्रामीणों को वारदात की जानकारी दी।
अंधेरे का उठाया फायदा –
गांवड़ी गांव स्थित 33 केवी सब ग्रिड स्टेशन पर पिछले करीब एक माह से रोशनी के लिए कोई संसाधन नहीं लगे होने के कारण चोरों की ओर से 3 घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीडि़त ने बताया कि ग्रिड स्टेशन पर रोशनी के अभाव को लेकर पूर्व में कई बार अभियंताओं को अवगत करवाया गया, लेकिन निगम की ओर से सब ग्रिड स्टेशन पर रोशनी का इंतजाम नहीं किया गया।
इनका कहना है –
मामले को लेकर देवली थाने में रिपोर्ट दे दी गई है।
डीके जैन सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम देवली।
इनका कहना है –
जयपुर विद्युत वितरण निगम केअभियंता की ओर से मामले की रिपोर्ट दी गई है, जिसपर रिपोर्ट दर्ज कर मौका स्थिति का निरीक्षण करने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जगदीश प्रसाद मीणा थाना अधिकारी देवली।