टोंक. पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर की और से आयोजित प्री-बीएसटीसी परीक्षा 2022 का शनिवार को जिले में 70 केन्द्रों पर आयोजन हुआ। परीक्षा प्रभारी टोंक डाईट के कन्हैया लाल मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 15919 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 14242 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया है व 1677 अनुस्थित रहे है।
मीणा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले के सभी 70 केन्द्र राजकीय संस्थानों को बनाया गया है। मीणा ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए 14 प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किए गए थे जिनमें प्रत्येक अधिकारी के साथ पांच -पांच कर्मचारी शामिल थे। मीणा ने बताया कि दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतीपूर्ण सम्पन्न करा ली गई है। परीक्षा के लिए संग्रहण केन्द्र टोंक डाईट को बनाया गया है।