20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: एनिकट में पानी संग्रहण का किया विरोध, मोरिया खुली रखने की मांग

ग्राम पंचायत मोर स्थित सूरजपुरा पिकअप वियर से पानी निकासी व अन्य योजनाओं को लेकर यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई।  

Google source verification

टोडारायसिंह . ग्राम पंचायत मोर स्थित सूरजपुरा पिकअप वियर से पानी निकासी व अन्य योजनाओं को लेकर यहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। सरपंच आशा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विकास कार्यों के साथ पंचायत क्षेत्र स्थित सूरजपुरा छोटा एनिकट (पिकअप वियर) पर संग्रहित पानी की निकासी के बारे में चर्चा की।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व पंचायत समिति अन्तर्गत रीण्डल्यारामपुरा व पन्द्राहेड़ा तालाब के भराव को लेकर मोर पंचायत तन सूरजपुरा में पिकअप वियर स्थापित किया गया था। जहां बारिश में दोनों तालाब भरने के साथ ग्रामीण सूरजपुरा पिकअप वियर की मोरिया बंद कर मवेशियों के लिए पानी संग्रहित करने लगे थे। जिसे फसल बुवाई से पूर्व निकास किया जाता था, लेकिन कुछ वर्षों से पानी निकासी को लेकर सूरजपुरा व मोर के ग्रामीणों में विवाद होने लगा। आयोजित बैठक में भी संग्रहित पानी को लेकर प्रभावित किसानों ने विरोध जताते हुए सूरजपुरा पिकवियर की मोरिया खुली रखने की मांग की।
ये किया निर्णय: ग्राम विकास अधिकारी बनवारी चौधरी ने बताया कि विवाद की स्थिति के बीच जिला कलक्टर के निर्देश पर पंचायत समिति की ओर मांगी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट पर आयोजित बैठक में पंचायत कोरम व ग्रामीणों ने चर्चा की। ग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि सूरजपुरा पिकअप वियर में पानी संग्रहित करने से मोर गांव के दो दर्जन से अधिक किसानों की दर्जनों बीघा काश्त भूमि तथा कुए डूब जाते हैं। जिससे उन्हें खरीफ के साथ रबी फसल से वंचित होना पड़ता है। गुरुवार को आयोजित ग्रामसभा में भविष्य में सूरजपुरा को पिकअप वियर के मुताबिक बंध की मोरियों को हमेशा खुली रखने, कैचमेंट एरिया स्थित करीब पांच सौ बीघा चारागाह भूमि पर बने दो दर्जन से अधिक अनाधिकृत बने एनिकटों से ङ्क्षसचाई पर रोक लगाते हुए मवेशियों के पेयजल के लिए आरक्षित रखे जाने का प्रस्ताव लिया गया। साथ ही वर्तमान स्थिति से निपटने को लेकर पानी निकासी के लिए आगामी सोमवार को पंचायत कोरम, पंचायत समिति प्रतिनिधि की मौजुदगी में मोर व सूरजपुरा के सबंधित काश्तकारो की मोर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर बैठक आयोजित करने तथा विपरित परिस्थितियों के बीच पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में सूरजपुरा पिकअप वियर से पानी निकासी करवाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान डीआर हंसराज मीणा, ग्राम विकास अधिकारी पारसी जाट, कनिष्ठ सहायक अमित करोडिवाल, उपसरपंच नीतेश तेजी, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र गुप्ता, पशु चिकित्सक मुकेश कुमार, सीआर राजेन्द्र बैरवा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण बैरवा, समाजसेवी शंकरलाल सैनी, ग्रामवासी रामैश्वर पारीक, श्योजीलाल धाकड़, रघुनाथ ङ्क्षसह, शिवरतन सैनी, कानाराम सैनी, सुनील सैनी मौजूद थे।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़