19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

सडक़ सुरक्षा अग्रदूत करेंगे जागरूक

प्रशिक्षण शिविर में दी जानकारियांअधिकारियों ने दिलाई शपथटोंक. परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की प्रेरणा व जिला पुलिस की पहल पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अग्निशमन केन्द्र के सभागार में हुआ।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Mar 25, 2023

सडक़ सुरक्षा अग्रदूत करेंगे जागरूक
प्रशिक्षण शिविर में दी जानकारियां
अधिकारियों ने दिलाई शपथ
टोंक. परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग की प्रेरणा व जिला पुलिस की पहल पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को अग्निशमन केन्द्र के सभागार में हुआ।


इसमें हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद 200 युवाओं ने सडक़ सुरक्षा अग्रदूत के रूप में जिले में स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक़ संस्कृति विकसित करने की शपथ ली। यह शपथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़ ने दिलाई।


उन्होंने सभी अग्रदूतों से प्रशिक्षण में जो सिखाया गया उसके साथ सडक़ नियम एवं विनिमयों का पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर शत प्रतिशत पालन करने को कहा। राजस्थान सडक़ सुरक्षा सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक भरत राज गुर्जर ने बताया कि हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य चयनित व्यक्तियों को रियायत दर पर विशेष संदेश लिखा ब्रांडेड हेलमेट प्रशिक्षण बाद शपथ के साथ सडक़ सुरक्षा अग्रदूत बनाना है।

अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अजमेर डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने स्थानीय भाषा में मोटर वाहन अधिनियम 1988, नियम 1989 तथा मोटर वाहन चालन विनिमय 2017 के नवीन सडक़ सुरक्षा प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी सडक़ सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया।


दुर्घटनाओं में घायल की मदद कर प्रशस्ति पत्र एवं 5 हजार के इनाम की राशि पाने की प्रक्रिया बताई। प्रशिक्षक दीपक सिंह पंवार ने बताया की सही तरह से लगा उच्च गुणवत्ता वाला हेलमेट दुर्घटना में मृत्यु की संभावना 70 प्रतिशत तक कम करता है। इसलिए हेलमेट लगाते समय उचित मार्का के हेलमेट के साथ साथ सही तरह से हेलमेट का चिन बेल्ट अवश्य लगाएं।


राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक हरीश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान समय में पक्की सडक़ों एवं तेज गति के दोपहिया वाहनों के कारण चालक एवं सवारी दोनों को बचाया जा सकता है। पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद ने इस अभियान की थीम की जानकारी दी।

उन्होंने यातायात नियमों की पालना करने को कहा। जिला परिवहन अधिकारी सम्पत राज वर्मा ने बताया कि सभी हाइवे पर नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमैटिक चालान बनेंगे। यातायात प्रभारी भैरू लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।