17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

video: सफाईकर्मियों की वार्ता विफल, आन्दोलन तेज करने की दी चेतावनी

सफाईकर्मियों के मूल पदों पर कार्य करने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को पालिका सभागार में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ व प्रशासन के बीच हुई वार्ता विफल रही। पालिका के आदेश के बावजूद कार्मिकों के कार्यस्थल पर नहीं पहुंचने पर सफाईकर्मियों ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।  

Google source verification

टोडारायसिंह . सफाईकर्मियों के मूल पदों पर कार्य करने समेत अन्य मांगों को लेकर पालिका सभागार में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संघ व प्रशासन के बीच हुई वार्ता विफल रही। पालिका के आदेश के बावजूद कार्मिकों के कार्यस्थल पर नहीं पहुंचने पर सफाईकर्मियों ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। वाल्मिकी समाज के सफाईकर्मी गत चार दिनों से हड़ताल पर है।

गुरुवार को एसडीएम नेहा मिश्रा व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी की मौजूदगी में वार्ता हुई। इसमें अध्यक्ष रूपङ्क्षसह व महामंत्री सिकंदर ने कहा क गैर समाज के युवकों से सफाई कार्य नहीं करवाया जा रहा है। पालिका ने संघ की मांग पर गैर समाज के सभी 7 कार्मिकों को मूल पदों के कार्य करने के आदेश जारी कर दिए। संबंधित जमादार, कार्मिकों से मूल पदों के कार्य करवाए।

लेकिन दोपहर 2 बजे सफाई कार्य की साइड पर सबंधित कार्मिकों के नहीं पहुंचने पर सबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है। इधर, गत चार दिन सफाईकर्मियों की अनिश्चित हड़ताल के बीच भी टोडारायसिंह शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। गली चौराहे व नालिया गंदगी से अटी है।