टोंक। बजट को लेकर टोंक जिले के सभी वर्ग आम जनता से लेकर व्यापारी तक काफी उत्साहित है। बजट में सभी को सौगातों की बौछारों की उम्मीद है। लोगों का कहना है कि बजट लोकलुभावन न होकर बाजार को राहत देने वाला हो। जिससे बाजार की रोनक फिर से लौट सके। दैनिक दिनचर्या में उपयोग में आने वाले सामान सस्ते होने चाहिए, जिससे बाजार गति पकड़ सके। पेश है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से शहर के लोगों से की गई परिचर्चा…