टोंक. भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बीना छामुनिया के नेतृत्व में जयपुर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली लेकर मेहंदी मांडन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बीना छामुनिया ने बताया कि मोर्चा से जुड़ी महिलाएं रैली में शामिल होंगी।
PM modi Jaipur Visit LIVE UPDATE: माेदी की सभा को लेकर पुलिस चाक-चौबंद, जानें पल-पल की अपडेट्स
इसके लिए उन्होंने हाथों पर मेहंदी से कमल का फूल बनाया है। इस दौरान जिला महामंत्री राधा साहू, प्रवक्ता जुली शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनिता वर्मा, जिला योजना प्रमुख कामिनी श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मंजू शर्मा, स्वाति शर्मा, चंद्रकला गुर्जर आदि मौजूद थी।
PM Modi Jaipur Visit: राजपूत नेताओं के विरोध को लेकर सरकार अलर्ट, पुलिस ने दी यह चेतावनी
किया जनसम्पर्क
टोडारायसिंह. जनसंवाद कार्यक्रम में लाभान्वितों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाने को लेकर मण्डल कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक स्तर पर होड़ मची है। विधायक कन्हैयालाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष एवं शहर मण्डल अध्यक्ष संतकुमार जैन के अलावा मोर व सवारिया देहात मण्डल अध्यक्षों ने बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
Video : मोदी के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने के लिए लोगों का उमड़ा सैलाब
पालिकाध्यक्ष जैन ने बताया कि टोडारायसिंह उपखण्ड से करीब 25 बसें व दो दर्जन से अधिक कारों के माध्यम से कार्यकर्ता व लाभान्वित व्यक्ति जयपुर पहुंचेंगे। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार ने शुक्रवार को पटवारी, सचिव, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठकें आयोजित कर 7 जुलाई को जयपुर संवाद कार्यक्रम में लाभान्वितों को ले जाने के निर्देश दिए है।
15 बसों से पहुंचे लाभार्थी
उनियारा. प्रधानमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में लाभार्थी 15 बसों से शनिवार सुबह रवाना हुए। उपखण्ड अधिकारी कैलाश चन्द गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के लिए उनियारा तहसील क्षेत्र की 33 पंचायतों एवं उनियारा शहरी क्षेत्र के लिए 15 बसों की व्यवस्था की गई है। सुबह 6 बजे निर्धारित रूट चार्ट के तहत रवाना हुई। प्रत्येक बस के साथ 1-1 पटवारी तथा 1-1 ग्राम विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।