पीपलू. सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में संस्कार कालेज के छात्र व छात्राओं ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में श्रमदान किया। इस दौरान निदेशक दिनेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. बद्री नारायण शर्मा, राजकुमार चौधरी, मुकेश धाकड़, नितिश सक्सैना आदि ने छात्र-छात्राओं को घर, आसपास व मोहल्ले में सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इसी प्रकार लाम्बाहरिसिंह के भोपालाव मंदिर परिसर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ की ओर से द्वितीय-तृतीय सौपान शिविर शुरू हुआ। वार्ड पंच गणेश गुर्जर ने ध्वजारोहण कर श्ाििवर की शुरुआत की। दक्ष प्रशिक्षक दिनेश साहू, दक्ष प्रशिक्षक पवन पालीवाल ने भी विचार रखे। प्रशिक्षक महावीर प्रसाद वैष्णव ने इससे पूर्व हरिओम मण्डल की ओर से शिविरार्थियों को फल वितरित किए गए।