टोंक. जिले के अलीगढ़ कस्बे स्थित आमली मोड़ पर गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसमें तीन मासूम समेत एक युवती की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सात को टोंक के लिए रैफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग आमली गांव के थे। वे आमली से चौथका बरवाड़ा माता मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। इस दौरान अलीगढ़ कस्बे में आमली मोड़ पर चालक का संतुलन बिगडऩे से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
इसके नीचे अधिकतर लोग दब गए। सूचना पर पहुंची तथा ग्रामीणों ने ट्रॉली को अलग कर उसमें फंसे लेागों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्तीकराया। जहां धोली (18) पुत्री रामजीलाल गुर्जर, मनीषा (14) पुत्री किशनलाल गुर्जर, रोहित (8) पुत्र महावीर माली तथा टोनू उर्फसोनू (14) पुत्र बाबूलाल माली की मौत हो गई। वहीं घायलों में से सात जनों को टोंक रैफर किया गया है।