राजमहल. बीसलपुर बांध से बनास नदी में की गई पानी की निकासी लगातार 20वें दिन बुधवार को भी जारी रही। वहीं बांध परियोजना की ओर से बुधवार सुबह बांध की बायीं मुख्य नहर में 10 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसे शाम को बढ़ाकर 20 क्यूसेक कर दिया गया है। बांध परियोजना के सहायक अभियंता प्रतीक चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे बांध की बायीं मुख्य नहर में 10 क्यूसेक पानी छोड़कर शुरुआत की गई है। यह पानी टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के छानबास सूर्या के इस्लामपुरा तालाब, मोडियाला तालाब में पहुंचाया जाएगा। यह तालाब बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण खाली हो गए थे, जिनकी मरम्मत के बाद वापस भरने का प्रयास जारी है, जिससे सिंचाई व मवेशियों को पानी उपलब्ध हो सके। इधर, बांध से बनास नदी में भी पानी की निकासी लगातार जारी है। इधर, शाम 5 बजे पानी की निकासी कम करने के साथ ही एक गेट को 0.10 सेंटीमीटर तक खोलकर पानी की निकासी 621कयूसेक कर दी गई है। गौरतलब है कि बीसलपुर बांध पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर होने के बाद गत 26 अगस्त को दो गेट संख्या 9 व 10 को आधा-आधा मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकंड 6010 क्यूसेक पानी छोड़ने से शुरुआत की गई थी। इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं खारी नदी का गेज 0.10 मीटर, डाई नदी का गेज 2.20 मीटर पर यथास्थिति में बना हुआ है।