15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

नहीं करेंगे गैर शैक्षणिक कार्य, बीएलओ ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार

दो दिन का है प्रशिक्षण12 जून को करेंगे प्रदर्शनटोंक. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने प्रदर्शन किया है। कृषि प्रशिक्षण केंद्र बमोर गेट में ईआरओ व एसडीएम की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा घर घर सर्वे कर मतदाता रजिस्टर तैयार करने के लिए शुक्रवार से शनिवार तक दो पारी में बीएलओ का प्रशिक्षण रखा गया था।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jun 09, 2023

नहीं करेंगे गैर शैक्षणिक कार्य, बीएलओ ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार
दो दिन का है प्रशिक्षण
12 जून को करेंगे प्रदर्शन
टोंक. विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने प्रदर्शन किया है। कृषि प्रशिक्षण केंद्र बमोर गेट में ईआरओ व एसडीएम की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा घर घर सर्वे कर मतदाता रजिस्टर तैयार करने के लिए शुक्रवार से शनिवार तक दो पारी में बीएलओ का प्रशिक्षण रखा गया था।


इसका सभी शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायक तथा अन्य शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों ने बहिष्कार कर दिया। इनकी प्रमुख मांग गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करना है। शिक्षकों को सभी गैर शैक्षणिक कार्यों बीएलओ, राहत कैंप, सर्वे, कोरोना तथा अन्य कई कार्यों में लगा दिया जाता है। इसके कारण शिक्षण कार्य बाधित होता है।

ऐसे में सभी ने पुरजोर तरीके से गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग रखी। इस दौरान मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने सभी को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए कहा। साथ ही चेतावनी दी कि जो भाग नहीं लेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस पर सभी ने विनम्रतापूर्वक प्रशिक्षण के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया।


शनिवार को होने वाले प्रशिक्षण का भी पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। सोमवार सुबह 10 बजे गांधी पार्क में एकत्र होंगे। इस सन्दर्भ में जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत तथा अम्बेडकर शिक्षक संघ ने भी बहिष्कार का पूर्ण समर्थन करते हुए संघर्ष में साथ रहने का आश्वासन दिया है।


शेखावत संघ के प्रदेश मंत्री नरेन्द्र कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी तथा अम्बेडकर संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश बंशीवाल, ओम प्रकाश, राजेश परोचिया, सोहन शर्मा, देवकिशन गुर्जर, हरीराम चौधरी, मतीन अंसारी, इसरार अहमद, गिरिराज गुर्जर ने सम्बोधित किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को 120 बीएलओ का प्रशिक्षण था, जिसमें से 86 बीएलओ ने बहिष्कार का समर्थन किया है।