टोंक. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा है कि 31 मई को मोदी सरकार के 9 साल के सफलतम कार्यकाल कार्यक्रम का शुभारंभ अजमेर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमे चार लोकसभा श्रेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में टोंक जिले से 15 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे।
दाधीच ने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि धारा 370 हटाना, वीआईपी कल्चर की लाल बत्ती को खत्म करना हो, सर्जिकल स्ट्राईक, तीन तलाक, नोट बंदी का मामला हो या नई संसद भवन का उदघाटन ऐतिहासिक कार्य है। दाधीच ने रविवार को सांसद कार्यालय टोंक में मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्षी पार्टियां सिर्फ मोदी को बदनाम करना चाहती है।
संसद भवन उदघाटन कार्यक्रम का विपक्षी दलों का विरोध गलत है। दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन को एक ही राज्य से जुड़े लोगों का आंदोलन बताते हुए कहा कि यह प्रायोजित है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पायलट कहां जाएंगे यह उनका अपना निर्णय है। लेकिन जिस तरह की बेइज्जती उनकी हुई है ऐसी किसी की आज तक के इतिहास में नही हुई।
उन्होंने गहलोत को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि विधायकों की और उसे पैसे लिए जाने की बातों ने राजस्थान को कलंकित किया है। पेपर लीक मामले एवं सचिवालय में रकम की बरामदगी गम्भीर मामला है जो अब तक के इतिहास में पहली घटना है। उन्होंने राहत कैम्पों को आहत केम्प बताया। इस दौरान जिलध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर लाल ठाड़ा, एससी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सतीश चन्देल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी जैन, जिला महामंत्री विष्ण शर्मा आदि मौजूद थे।