‘बालिका वधू’ की आनंदी उर्फ अविका गौर का रिवीलिंग साड़ी में सिजलिंग लुक
Avika Gor: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम आनंदी यानी की अविका गौर ग्रीन शिमरी साड़ी में बेहद ही खूबसूरत दिख रहीं हैं। अविका इस लुक में हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आ रहीं हैं। अविका का यह लुक तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।