Bigg Boss 16 : नए कैप्टन की रेस में शुरू होंगे और भी नए मोड़!
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) लगातार दर्शकों को काफी एंटरटेन करा रहा है। हर दिन घर में किसी न किसी बात को लेकर घमासान देखने को मिलता है। इसी बीच बिग बॉस के घर के नए कैप्टशन की रेस शुरू हो चुकी है। इसी बीच बिग बॉस ने चिकन के लिए एक बार फिर शालीन भनोट (Shaleen Bhanot) को फटकार लगाई है। साथ ही घर के कैप्टन गौतम विग (Gautam Singh Vig) को बिग बॉस ने कुछ नए अधिकार दिए है। इतना ही नहीं घर के अंदर गौतम विग, सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) के लिए अपना प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।