Bigg Boss 16 : ‘शनिवार का वार’ में Salman Khan क्या करने वाले हैं नया खुलासा?
Bigg Boss 16 : 'बिग बॉस 16' का 'शनिवार का वार' बहुत ही धमाकेदार होने वाला है, जिसका एक प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें काफी कुछ नया और गड़बड़ होता नजर आ रहा है। प्रोमो में एमसी स्टैन से लेकर टीना दत्ता तक, सभी प्रियंका चौधरी पर निशाना साधते दिखाई दे रहे हैं। साथ अपनी फिल्म 'मिली' का प्रमोशन करने पहुंची जाह्नवी कपूर (Janhavi Kapoor)। जाह्नवी और सलमान खान (Salman Khan) ने साथ में खूब मस्ती की। साथ ही शो में काफी कुछ नया होने वाला है।