27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV न्यूज

Video: Bigg Boss 17, अभिषेक कुमार ने खानजादी से खुलेआम मांगा KISS, प्रोमो में दिखा ईशा का रिएक्शन

बिग बॉस के घर में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने बिग बॉस के घर में एंट्री मारी है तब से अभिषेक कुमार ने अपना खेल ही पलट दिया है। पहले वह ईशा के ईद-गिर्द घूमते थे। वहीं अब वह खानजादी के पीछे मजनू बन फिरते नजर आ रहे हैं। खानजादी और अभिषेक के बीच नजदीकियां दिखाई दे रही हैं। अभिषेक, खानजादी के पीछे घूमते हैं। वे खानजादी से माफी मांगते हैं। लेकिन, जब खानजादी माफ करने से मना कर देती है। तब वह मौहल्ले की छत पर चढ़कर हाथ जोड़ते हैं और कान पकड़कर उठक-बैठकर करने लगते हैं। खानजादी कहती हैं, 'अगर दोबारा ऐसी हरकत की तो?' इसके जवाब में अभिषेक कहते हैं, 'मेरे गाल पर किस कर देना प्लीज।' सब हंसने लगते हैं

Google source verification

मुंबई

image

Nov 02, 2023