22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TV न्यूज

वेडिंग रिसेप्शन सेरेमनी में काम्या पंजाबी दुल्हन बन पहुंचीं पति के साथ, देखिए इनसाइड तस्वीरें

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने10 फरवरी को शादी की 11 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। काम्या दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आईं रिसेप्शन में गहरे हरे रंग का गोल्डन में लहंगा पहना था।

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Feb 13, 2020

नई दिल्ली। अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने 10 फरवरी को ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) के साथ सात फेरे ले लिए। दोनों ने 11 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। इस पार्टी में टेलीविजन की कई बड़ी हस्तियाों ने शिरकत की। हालांकि इस मौके पर सबकी निगाहें काम्या पंबाजी और शलभ पर ही रहीं। इस खास दिन पर काम्या नई दुल्हन के लिबास में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

काम्या ने वेडिंग रिसेप्शन में गहरे हरे रंग का गोल्डन कॉम्बिनेशन में लहंगा पहना था। हाथ में चूड़ा और माथे पर सिंदूर लगाए काम्या गजब लग रही थीं। वहीं उनके पति शलभ काले रंग की शेरवानी में नजर आए। खास बात है इस मौके पर शलभ का बेटा ईशान मीडिया के कैमरों में कैद हुआ। ईशान ने भी अपने पिता शलभ से मैच करता हुआ काले रंग का कोट-पैंट पहना हुआ था। रिसेप्शन में काम्या शलभ का हाथ पकड़कर पहुंचीं और जमकर पंजाबी धुन पर डांस भी किया।