मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में चाय पार्टी पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर पूूछे गये एक सवाल पर गहलोत ने एक बार फिर मैंं थासे दूूर नहीं की बात दोहराई। गहलोत ने साफ किया कि दस साल से जब चेहरा सामने है तो अब किस रूप में चेहरे को सामने लाया जाए। एक बार फिर गहलोत ने दिल्ली जाने के बाद भी ताउम्र राजस्थान की जनता की सेवा करने की बात कही। पत्रकारों ने गहलोत को जब आमजन का पसंदीदा सीएम बताया तो वे बोले की अपनी चिरपरिचित अंदाज में बोले खनक की आवाज खुदा की आवाज होती है केन्द्र की मोदी सरकार के विरोध में एकजुट हो रहे विपक्षी दलों के बीच भी प्रधानमंत्री पद को लेकर घमासान मचा है।
ममता को ममतामय भावना से मनाएंगे
एआईसीसी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने मायावती और ममता बनर्जी पर बडा बयान दिया। गहलोत ने कहा कि मायावती को माया के रूप् में मनाया जायेगा तो वहीं ममता बनर्जी को ममतामय भावना से मनाने की कोशिश होगी।