12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : गोगुंदा प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर एक हुए बीडीओ, जिले भर के विकास अधिकारी पहुंचे उदयपुर

प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर एक हुए बीडीओ, उदयपुर जिला परिषद में एकत्रित हुए, सीईओ को दिया ज्ञापन

Google source verification

उदयपुर . जिले के गोगुंदा पंचायत समिति में भाजपा के प्रधान और विकास अधिकारी (बीडीओ) के बीच हुआ विवाद अब जिला मुख्यालय पर उदयपुर पहुंच गया है। सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष जिले भर के विकास अधिकारी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीईओ अविचल चतुर्वेदी को गोगुंदा में प्रधान पुष्कर तेली का बीडीओ मनहर विश्नोई के साथ पिछले दिनों बदतमीजी करने और अन्य मामलों को लेकर शिकायत की।

विकास अधिकारियों के संगठन के बैनर तले सीईओ को दिए ज्ञापन में बताया कि प्रधान की ओर से बीडीओ को जिस तरह से गोगुंदा में परेशान किया जा रहा है ऐसे में काम करना मुश्किल हो गया है, संगठन के अध्यक्ष गिर्वा बीडीओ अजय आर्य के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कई कर्मचारी संगठन भी साथ थे। सभी ने मांग करते हुए कहा कि प्रधान के खिलाफ जो मामला दर्ज कराया गया उसमें पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रधान पर बीडीओ की गिरेबां पकडऩे और पत्रावली फाड़कर मुंह पर फेंकने के आरोप है।