26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

पुल के नीचे पानी में मिला तीन दिन पुराना युवक का शव

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों सौंपा

Google source verification

सलूंबर (उदयपुर). थाना क्षेत्र के बनोड़ा गांव के नजदीक बने तालाब से कुछ दूरी पर बने पुल के नीचे मंगलवार को पानी में तीन दिन पुराना शव मिला। पशु चराने वालों को दुर्गंध आने पर शव का पता चला घटना की सूचना पर सलूंबर थाना अधिकारी हनवन्त सिंह सोढा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शव की पहचान नहीं होने पर नजदीक गांव के मोताबिरों एवं ग्रामीणों को सूचना दी। उन्होंने शव की शिनाख्त बनोड़ा निवासी प्रकाश (३५) पुत्र मोहन वेद के रूप में की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। शव सलूम्बर जिला चिकित्सालय मोर्चरी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद काका को सौंपा गया । जानकारी के अनुसार मृतक युवक हेयर कटिंग का कार्य करता था। युवक तीन-चार दिन से घर से गायब था।


चार दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला
जावर मांइस. थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव उसी के खेत के कुएं में मिला।
थानाधिकारी बाबूलाल मुररीया ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरसीया गांव में कुएं में सोमवार शाम को लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। चार दिन पूर्व मांगी लाल (३५) पुत्र पांचा मीणा खेत में काम कर रहा था। संभवतया पानी पीने कुएं पर गया व पांव फि सलने से गिर गया। मांगीलाल अक्सर मजदूरी करने बाहर जाता था। परिजन भी यही समझते रहे कि वह बाहर गया है। इसलिए उसे ढूंढने का प्रयास नहीं किया। सोमवार देर शाम शव कुएं में दिखाई दिया तो पुलिस को जानकारी दी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़