20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: आवंटित टेबल पर ही रहेंगे गणना अभिकर्ता, वरना निकाल देंगे बाहर

विधानसभा आम चुनाव के परिणाम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 3 दिसम्बर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में जिले की आठ विधानसभाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे।

Google source verification

विधानसभा आम चुनाव के परिणाम को लेकर तैयारियां जोरों पर है। 3 दिसम्बर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आर्टस् कॉलेज परिसर में जिले की आठ विधानसभाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे। रूझान सुबह साढ़े आठ बजे से आने शुरू हो जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के दौरान गणना कक्ष में अनुशासन बनाए रखने की पूर्ण जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारियों की रहेगी। रिटर्निंग अधिकारी अनुशासन बिगाड़ने का प्रयास करने पर किसी भी व्यक्ति को गणना कक्ष से बाहर निकाल सकेंगे। आर्टस् कॉलेज परिसर में मतगणना को लेकर विधानसभा वार पृथक-पृथक व्यवस्थाएं की गई हैं। मतगणना के दौरान गणना स्टाफ के अतिरिक्त प्रत्याशी, उनके चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्हें विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता की संख्या गणना कक्ष में स्थापित टेबल के अनुपात में रहेगी। प्रत्येक टेबल पर एक प्रत्याशी का एक अभिकर्ता रहेगा। इन अभिकर्ताओं को गणना प्रारंभ होने से पूर्व अपनी आवंटित टेबल पर स्थान लेना होगा। पूरी मतगणना प्रक्रिया संपन्न होने से पूर्व वे मतगणना केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे। वे स्वयं को आवंटित टेबल के अतिरिक्त अन्य टेबल पर भ्रमण भी नहीं कर सकेंगे। यह व्यवस्था गणना कार्य में जुटे कार्मिकों पर भी लागू होगी। यदि कोई कार्मिक अनुशासन बिगाड़ता है तो रिटर्निंग अधिकारी उसे गणना कक्ष से बाहर निकाल सकता है।

इनकी उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम

मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस, समय व स्ट्रांग रूम खोलने की लिखित सूचना दी है। रिटर्निंग अधिकारी कोषाधिकारी से चाबी प्राप्त सुबह 7 बजे पर्यवेक्षक, प्रत्याशी व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलेंगे। इसकी वीडियोग्राफी की जाएगी।

डाक मत पत्र आठ बजे बाद मिले तो गिनती में शामिल नहीं

जानकारी के अनुसार सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जानी है। इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रेकार्ड 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाएंगे। 8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं किया जाएगा। गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के मतपत्रों को 2 दिसम्बर को अपराह्न 3 बजे तक सभी रिटर्निंग अधिकारी समुचित सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला मुख्यालय कोषालय में लाएंगे। यहां विधानसभावार पीबी वाले ट्रंक में मिलाकर रिकार्ड अपडेट कर उसी दिन पुलिस जाब्ते के साथ मतगणना स्थल पर बने पीबी स्ट्रांग रूम में जमाकर कमरे को सील किया जाएगा।

मीडिया सेल तक ही अनुमत रहेंगे मोबाइल

मतगणना स्थल पर सक्षम अनुमति पत्र धारक मीडियाकर्मियों तथा चिन्हित कार्मिकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी। हालांकि मीडियाकर्मी गणना स्थल पर पुस्तकालय भवन में स्थापित मीडिया सेल तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। राउण्ड वार घोषित परिणामों की सूचना मीडियाकर्मियों को मीडिया सेल में उपलब्ध कराई जाएगी।