खेमली (उदयपुर). यहांं पास के सांगवा गांव में रविवार को फूड पॉइजनिंंग मामले में आज कई मरीजोंं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। सीएससी के डॉक्टर पीयूष बताया है कि ग्रामीण अब दिनचर्या में व्यस्त हो गए हैं। रविवार को फूड पॉइजनिंंग की वजह से 150 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। सांगवा के देव माता मंदिर सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रसादी में भाग लेने वाले लोगों की प्रसादी खाने केे बाद दोपहर 1 बजे से लोगों के जी घबराना, पेट दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी। कई लोग बीमार होने लगे। बाद में सभी को निकटवर्ती खेमली स्टेशन राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहां लोगों काा तांता लग गया।