20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

कुराबड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में नहीं आता मोबाइल नेटवर्क

परेशान होते हैं राशन डीलर व उपभोक्ता : वल्लभनगर विधायक को बताई पीड़ा

Google source verification

गींगला (उदयपुर). जिले के कुराबड़ ब्लॉक की कई ग्राम पंचायत क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर नहीं होने से कनेक्टिविटी नहीं मिल पाने से राशन डीलर व उपभोक्ता खासे परेशान रहते हैं।
प्रतिमाह राशन सामग्री पोस मशीन के माध्यम से ग्रामीणों को मिलती है और पोस मशीन में नेटवर्क प्रोपर आने पर फि ंगर लगाने पर ही आगे की प्रक्रिया पूर्ण होती है। ऐसे में नेटवर्क नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई जगहों पर उन्हें पहाड़ी या पेड़ पर भी चढऩा पड़ता है। दिनभर ग्रामीण व डीलर परेशान रहते है तब जाकर कहीं पर्ची निकल पाती है।
ये पीड़ा वल्लभनगर की नवनिर्वाचित विधायक प्रीति शक्तावत को राशन डीलर व ग्रामीणों ने बोरी आगमन पर बताई। तब एसडीएम अर्पणा गुप्ता ने उन्हें मोबाइल नम्बर अपडेट कर ओटीपी की विक ल्प भी बताया। लेकिन डीलरों का कहना था कि सभी पोस मशीनों में टू जी नेटवर्क होने से नहीं चल पाती है और घंटों इंतजार करना पड़ता है तो कई बार दो से तीन दिन तक उपभोक्ता चक्कर लगाते है। इसलिए ४जी सीम उपलब्ध करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने कहा कि टॉवर लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समाधान करवाया जाएगा।
ये समस्याएं भी बताईं : क्षेत्र में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होना, स्कूलों में कमरों की कमी व स्टाफ की पूर्ति करना, सार्वजनिक शौचालय व्यवस्थित हो। सड़कों का डामरीकरण आदि मांग रखी गई।
पत्रिका ने उठाया था पहले भी मामला
गौरतलब है कि पत्रिका ने नेटवर्क की समस्या को लेकर पूर्व में कई बार समाचार प्रकाशित कर ध्यान आकृष्ट कराया है।