10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उदयपुर

video : मेवाड़ पर मेहरबान हुए मेघ, उदयपुर में कई जगह मूसलाधार बारिश, सड़काेें पर बहीं नदियां

www.patrika.com/rajasthan-news

Google source verification

चंदनसिंह देवड़ा /उदयपुर. मेवाड़ में एक बार फिर मेघ मेहरबान हुए हैंं। गुष्‍वार को जिले के कई हिस्सों मेंं मूसलाधार बारिश हुई। भीण्डर,कुराबड़,मेवल क्षेत्र मेंं गर्जना के साथ मेघ बरसे जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। कड़कड़ाती बिजली और काली घटाओं के साथ यह बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी बहना शुरू हो गया। मानो सड़केंं नदियां बनकर बह रही हो। भीण्डर क्षेत्र में आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी की सड़कोंं पर वाहन तक रूक गए। कुराबड़ बम्बोरा,सराड़ा के अलावा मेवल के कई हिस्सों मे जोरदार बरसात हुई है। उदयपुर शहर मेंं भी जोरदार बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। जलाशयों मे पानी की आवक शुरू हो गई है। इस बारिश से कई नदी नाले चल पडे़ हैंं वहीं जिले में छोटे बड़े एनिकट भी छलकने शुरू हो गए हैंं। मौसम अभी भी साफ नहींं हुआ है जिससे और बारिश होने के पूरे आसार हैंं।