उदयपुर- ग्राम पंचायत भटेवर के खोखरवास गांव के ग्रामीणों ने गांव में आने जाने के लिए नेशनल हाइवे परियोजना द्वारा प्रस्तावित सिक्स लाइन कार्य के दौरान आवाजाही के लिए रॉड क्रॉस नही देने पर हाइवे रॉड के खोखरवास चौराये पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। इसके तहत पिछले दो दिनों से गांव की महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्ग व युवावर्ग द्वारा सड़क पर टेंट लगाकर अंडरपास के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खोखरवास गांव में कई घरों की लगभग दो हजार के करीबन आबादी है जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए भटेवर स्कुल जाना पड़ता है एवं ग्रामीणों को रोजमर्रा कार्यो के लिए दिन में कई बार हाइवे रोड़ क्रॉस भी करना पड़ता है। इसके अलावा उक्त रास्ता आगे कई गाँवो को भी जोड़ता है। इसलिये अंडरपास नही होने से ग्रामीणों को कई समस्याओ का सामना करते हुए 2 किमी दूर जाकर रोड क्रॉस करना पड़ेगा इस पर ग्रामीणों ने रोड पर धरना प्रदर्शन करते हुए परियोजना निदेशक से हाइवे रॉड पर रॉड क्रॉस के लिए अंडरपास की मांग की है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाइवे परियोजना निदेशक, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन के जरिये भी मांग की है।