20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: अपनी चालों से खेला शह और मात का खेल

ज़िला शतरंज संघ, आर्यमित्र चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर ज़िला अंडर 11 व अंडर 7 चयन शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें होनहार खिलाडि़यों ने अपनी चालों से शह और मात देकर अपना दबदबा कायम रखा।

Google source verification

उदयपुर. ज़िला शतरंज संघ, आर्यमित्र चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर ज़िला अंडर 11 व अंडर 7 चयन शतरंज प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें होनहार खिलाडि़यों ने अपनी चालों से शह और मात देकर अपना दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से क़रीब 50 बच्चे 7 वर्ष तक व 11 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद ने किया। खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि ज्ञान के लिए अध्ययन ज़रूरी हैं और विवेक के लिए निरीक्षण ज़रूरी हैं। जिस प्रकार हम बिना अध्ययन ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकते, वैसे ही विवेक को बिना निरीक्षण नहीं माना जा सकता। उक्त दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन क्रमश: अंडर 11 में प्रथम 3 चक्र व अंदर 7 में चक्र आयोजित हुए। जिसमें अंडर 11 की बालिका वर्ग में आयात बजाज, हिमानी छापरवा, विहाना कोठारी ने 2 अंकों के साथ बढ़त बनाए रखी तथा ओपन वर्ग में अमय जैन, सर्वेश, रिशान जैन, अयान ख़ान, लव अग्रवाल, शौर्य चौधरी, विश्वनाभ देवड़ा, कियाना परिहार, अश्मित सिंह दुंग, धनंजय शुक्, विनीत काग़े व अगसत्य लोढ़ा ने बढ़त बनाए रखी। इसी प्रकार अंडर-7 की प्रतियोगिता जो की बालक व बालिका वर्ग की साथ में आयोजित हुई उसमे सुजयोत काले, वीरा काग़े, श्रेयन गुप्ता, हियांश जैन, हिनाया कर्णावत, कामाक्षी अग्रवाल व पोषिता पालीवाल ने बढ़त को बनाये रखा। प्रतियोगिता आयोजक ज़िला सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया की प्रतियोगिता का अगला चक्र रविवार प्रातः 9 बजे से सेंट्रल एकेडमी स्कूल सेक्टर-3 में शुरू होगा।