कपिल सोनी/गोगुन्दा. पीएम मोदी ने गुरूवार को गोगुन्दा के अटल सेवा केन्द्र पर दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभार्थियों से वार्ता की। कोटड़ा के 30 लाभार्थियों में से पीएम ने खोखरिया नाल के पेमाराम से उसके घर बिजली पहुँचने से जुड़े अनुभव के बारे में जानकारी ली। पीएम ने पेमाराम से उसके गांव की जानकारी ले बिजली से हुए फायदे के बारे में पूछा। पेमाराम ने कनेक्शन होने के बाद घर में आटा चक्की लगाने , पानी की मोटर लगा सुविधा सहित जानकारी दी।इस मौके पर जिला कलेक्टर , विद्युुुत विभाग के एमडी ,सहित प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।
